How to study well : बहुत सारे छात्र छात्राएं कई सारे नौकरी की तैयारी कर रहे होते हैं लेकिन जो परीक्षा की तैयारी करते हैं उसमें से एक भी परीक्षा निकाल नहीं पाते हैं आखिर क्या कारण हो सकता है? तो मैं आज आप सभी को इस लेख (how to study well) में कुछ ऐसे बिंदु पर बातें करने वाले हैं जिन पॉइंट को आप सुधार देते हैं, तो आप हिंदुस्तान के किसी भी एग्जाम को अच्छे से निकाल सकते हैं चाहे वह यूपीएससी, एसएससी इत्यादि कोई भी Exam हो.
यह है किसी भी परीक्षा को निकालने का बेहतरीन तरीका -how to study well?
1. ध्यान करना शुरू कर दो !
मैं यह नहीं कहना चाहता कि आप घर छोड़ दो घर से निकाल कर दूसरे जगह कहीं जाकर साधु संत के जैसा अकेले में ध्यान करना शुरू कर दो बल्कि मैं आपको यह कहना चाहता हूं कि आप 24 घंटे के समय में सिर्फ और सिर्फ थोड़ा सा समय ध्यान करने पर जरूर दें जब आप ध्यान करने लगते हैं तो आपका मन कुछ अलग ही हो जाता है. आप किसी भी चीज को याद करने में ज्यादा सफल होते हैं इसलिए जब आप ध्यान करना शुरू कर देते हैं तो आप जो भी चीज पढ़ेंगे. वह आपको ज्यादातर याद रहेगा और वह आपको परीक्षा में काफी ज्यादा सहायता कर सकता है.
2. NCERT पर कमांड बना लो !
आप चाहे किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और आप अलग-अलग तरह के प्रकाशन के किताब को लेकर उसे अच्छे से पढ़ लिए उसमें से जो भी क्वेश्चन पूछा जा रहा है. उसका सभी का सभी जवाब दे रहे हैं फिर भी आप किसी परीक्षा में बैठते हैं तो उसे नहीं निकाल पाते हैं आखिर क्यों तो मैं आपको बता दूं आप किसी भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आप NCERT के किताब को निश्चित रूप से पढ़ें, जब आप एनसीईआरटी के किताब पर कमान बना लेते हैं और उसे अच्छे से पढ़ लेते हैं तो आप चाहे हिंदुस्तान का कोई भी एग्जाम हो जरूर निकलेगा चाहे कितनी भी बुरी स्थिति क्यों ना हो.
3. पढ़ाई को सेव करना सीखो !
कई सारे छात्र-छात्राएं पढ़ने के लिए बैठते हैं. एक घंटा, दो घंटा, 10 घंटा पढ़ाई करता है, लेकिन पढ़ाई करने के बाद जब वह उठना है और यह सोचता है कि आज हमने क्या पढ़ा तो उसे कुछ भी याद नहीं रहता है, इसलिए आपको मैं बता देना चाहता हूं आप थोड़ा देर ही पढ़ाई करें कम से कम ही पढ़ाई करें, लेकिन आपने जो पढ़ा उसे ध्यान में अवश्य रखें यानि कहने का मतलब है कि आप ध्यान पूर्वक पढ़ाई करें ना कि आप किताब निकाल कर और अलग-अलग चीजों पर ध्यान देकर सिर्फ किताब को रेट जा रहे हैं.
4. अपने कर्मियों को दूर करो !
काफी सारे छात्राओं का किसी न किसी प्रकार का कमी होता है तो आप में भी यदि कोई कमी है तो उसे कमी को दूर करें ताकि आपके लिए काफी ज्यादा लाभदायक हो सकता है जब आप अपने कर्मियों को दूर करते हैं तो आपके पास नए-नए विचार आते हैं जो कि आपके लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है और यही विचार आपके लिए जीवन में बेहतर करने को सो देते हैं तो आप में भी यदि कोई कमी है तो उसे कमी को अवश्य दूर करें
5. अपनी पूरी ताकत लगाकर ऊंचाई बढ़ाओ !
हमने ओझा सर के वीडियो में देखा था उन्होंने यह बताया कि आपका सामाजिक रिश्तेदार इत्यादि के लोग आप पर हंसते हैं वह आपकी पीठ पीछे वार करते हैं कि आप आगे ना पड़े लेकिन आप जब किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे होते हैं, तो आप बिना किसी सामाजिक और रिश्तेदारों के आदमियों के बातों पर ध्यान न देकर सिर्फ और सिर्फ अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें लोग चाहे कितना भी हंस लेकिन जब आप एक सक्सेसफुल इंसान बन जाएंगे तो लोग आपको काफी ज्यादा इज्जत देंगे, इसलिए अभी लोग हंसते हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं आप अपनी पूरी ताकत लगा दें और आप आगे एक सफल इंसान जरूर बन जब आप अपनी पूरी ताकत लगाकर मेहनत करेंगे तो आप जरूर एक सफल इंसान भी बनेंगे.
सारांश
प्यारे साथियों आज किस लेख (how to study well) में आपको किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए क्या जरूरी होता है उसके बारे में बताया, मैं आशा करता हूं. आप सभी को यह लेख (how to study well) अच्छा लगा होगा इसके लिए आप सभी इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.